ब्रेकिंग:

संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के धरमौली गांव की एक महिला की बुधवार को संदिग्ध हाल में मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है। दोपहर में पूजा मिश्रा (35) के पति मिथिलेश मिश्रा तथा परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया। बताया गया कि उसे उल्टी-दस्त हो रही थी। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी। पूजा का उपचार कर रहे चिकित्सक मुन्ना प्रसाद ने बताया कि बेहोशी की हालत में महिला के परिजनों द्वारा उसे अस्पताल लाया गया। चिकित्सक के मुताबिक परिजनों द्वारा बताया गया कि उसे पानी की कमी से उल्टी-दस्त हो रही है। जहां उपचार शुरू करने के दस मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई।

पूजा की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल विभाग द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर चौकी प्रभारी मोहम्मद अरशद पहुंचे और थोड़ी देर में नायब तहसीलदार संगीता पांडेय भी पहुंच गई। मामले की जानकारी मृतका के मायका पक्ष को दी गई। इसके बाद पूजा के पिता ठाकुर प्रसाद पाठक निवासी बहुआर (राबर्ट्सगंज) अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अपनी पुत्री की मौत पर संदिग्धता जाहिर की। ऐसे में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि पूजा पत्नी मिथिलेश मिश्र निवासी धरमौली की शादी बारह 13 वर्ष पूर्व हुईं थी। बेहोशी की स्थिति में सरकारी अस्पताल में भर्ती हुईं थी थोड़ी देर बाद मौत हो गई। मायके वालों द्वारा संदेह करने के कारण पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Loading...

Check Also

मंत्री शर्मा ने जौनपुर भ्रमण के दौरान छठ घाटों का किया निरीक्षण, लोगों से संवाद कर जानी व्यवस्थाओं की स्थिति

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com