ब्रेकिंग:

संदिग्ध स्थिति में ट्रैक्टर चालक का शव पेड़ से लटका मिला, बरामद हुआ सुसाइड नोट

उरई। रामपुरा थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम फतेहपुर (टीहर) में गांव के ट्रैक्टर चालक का शव संदिग्ध स्थिति में पेड़ से लटका हुआ मिला । मृतक जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम फतेहपुर (टीहर) निवासी सत्यनारायण तिवारी की बगिया में आज सुबह 8 बजे पवन कुमार चंसोलिया उम्र 30 वर्ष पुत्र बाबूराम चंसोलिया निवासी निवासी टीहर का शव पेड़ से लटके होने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तत्काल रामपुरा थाना पुलिस को दी गई सूचना पाकर एसएचओ भगवती प्रसाद मिश्रा, एसआई सलमान अली मय हमराही  घटनास्थल पर पहुंचे वहां पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटके शव को उतार पंचनामा कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है।

बताया जाता है कि मृतक पवन कुमार घरेलू किसान एवं ट्रैक्टर का ड्राइवर था। मृतक की जेब से सुसाइड नोट बी बरामद हुआ है । जन चर्चा के अनुसार सुसाइड नोट संदिग्ध प्रतीत होता है। इस कारण घटना आत्महत्या कम हत्या अधिक प्रतीत हो रही है। फिलहाल पुलिस मामले की तह में जाने एवं इस मामले का खुलासा करने के लिए संकल्पित दिखाई दे रही है मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। उपनिरीक्षक सलमान अली ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु उरई भेज दिया है।

Loading...

Check Also

लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी बनेगी सांस्कृतिक पर्यटनका नया केंद्र : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com