लखनऊ। राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित गोल्फ सिटी के पीछे बने अपार्टमेंट से एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर मौत हो गई। वहीं उस युवती के गिरने के दौरान उसके कपड़े भी फटे दिख रहे हैं जिसके कारण ही रेप होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं उस अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में इस घटना को देखकर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसकी जानकारी पाते ही स्थानिय पुलिस के साथ ही एसएसपी भी मौके पर पहुंच गये। घटनास्थल का मुआयना कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बता दें कि मृतिका स्नेहा कात्यान की संदिग्ध परिस्थितियों में अपार्टमेंट से गिरकर मौत हो गई, जो पिथौरागढ़ की रहने वाली हैं। मृतिक महिला कोस्टगार्ड रिटायर्ड है और उसका पति अरविंद कुमार सिंह स्पाइस जेट में पायलेट हैं। बताया जा रहा है मृतिका इस अपार्टमेंट में कमरा नंबर-201 में अपनी जेठानी सुप्रिया और अन्य लोगों के साथ रह रही थी। लेकिन जिस तरह से मृतिका के कपड़े फटे हुए पाये जा रहे हैं उस पर पुलिस जांच कर रही है। साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट करेगी कि यह सुसाइड है या हत्या और इस महिला के साथ दुष्कर्म जैसी कोई घटना हुई है या नहीं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat