ब्रेकिंग:

श्री अग्रसेन सेवा समिति का 20 वां वार्षिक अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

कासगंज। श्री अग्रसेन सेवा समिति के वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ श्री अग्रसेन जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके एवं माल्यार्पण करके किया गया। गणेश ध्वज, वंदना के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम सचिव संजय अग्रवाल ने सेवा समिति द्वारा पूरे वर्ष भर किए गए समाजसेवी कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। वहीं बाहर से आए हुए संगीत कलाकारों द्वारा मनमोहक गानों की प्रस्तुति कर समा बांधा।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत कश्मीर में 370 धारा के ऊपर झलक अग्रवाल ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं प्रियंका गर्ग द्वारा देशभक्ति पर आधारित सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष श्री विनीत अग्रवाल, सचिव रिबू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनीश सिंघल के साथ कार्यकारिणी ने शपथ ली। कार्यकारिणी को शपथ समिति के संरक्षक अखिलेश अग्रवाल सर्राफ ने दिलाई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष् दिनेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, मंत्री् मनोज अग्रवाल, भंडारी् मनीष अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष आनंद मोहन बिंदल आदि को बनाया गया। समिति के प्रेरक डॉ प्रवीण गर्ग ने कहा कि समिति पूर्व में किए गए समाजसेवी कार्यों को आगे भी निरंतर इसी प्रकार से सेवा करती रहेए जिससे कि अन्य समाजों के लोग भी लाभान्वित हो सके। अध्यक्ष सौरव अग्रवाल द्वारा समिति के समाजसेवी कार्यों में सहयोग प्रदान करने के लिए सभी समिति सदस्यों का आभार प्रकट किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने कहा कि समिति द्वारा शिवरात्रि के पर्व पर 20 फरवरी को प्रभु पार्क के बाहर कांवरियों हेतु भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी सदस्यों की सहभागिता की अपेक्षा की गई। समय बाध्यता पुरस्कार समिति के 10 सदस्यों को प्रदान किए गए एवं अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर। एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अग्रसेन महिला समिति के सदस्य एवं समिति के राकेश अग्रवाल, सनजय अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सौरभ सिंघल, दीपू अग्रवाल, आनंद मोहन बिंदल, सुनील अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, राहुल गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती की तैयारी को लेकर मंत्री शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com