श्रीनगर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 20 करोड़ रुपए से जुड़े हवाला तथा कथित तौर पर आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के मामले में आज श्रीनगर में कई स्थानों पर छापेमारे की। ईडी के इस अभियान से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी शेख असीक अहमद के खिलाफ उनके आवास और उनसे जुड़े कम से कम 3 परिसरों में छोपमारी की।

उन्होंने कहा कि अहमद नगर स्थित शेख के आवास और श्रीनगर में अल खुदाम टूर्स एंड ट्रेवल्स कंपनी में छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने राज्य पुलिस की मदद से ये छापेमारी की। ईडी को हवाला तथा अन्य गैरकानूनी लेनदेन के जरिए आतंकवाद को धन मुहैया करवाए जाने की आशंका है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat