ब्रेकिंग:

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 36,550 और निफ्टी 10,943.60 अंक पर हुआ बंद

नई दिल्ली: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 424.61 अंक लुढ़ककर 36,546.48 के स्तर पर जबकि निफ्टी 125.80 अंक टूटकर 10,943.60 अंक पर बंद हुआ. ऑटो, मेटल, बैंक और एफएमसीजी सहित सभी प्रमुख सेक्टर के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. तिमाही नतीजों में घाटे के बाद टाटा मोटर्स के शेयर में कारोबार के दौरान 18 फीसदी तक की गिरावट आई. इसके अलावा वेदांता, टाटा स्टील, एनटीपीसी, ओएनजीसी, एलएंडटी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया, मारुति सुजुकी, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, आईटीसी और एचडीएफसी के शेयरों में 5.75 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. जबकि कोटक बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 0.95 फीसदी तक की तेजी रही.

ग्लोबली शेयर बाजार में अमेरिका और चीन के व्यापारिक तनाव का असर देखने को मिला है. इसके प्रभाव से भारतीय शेयर बाजार भी अछूता नहीं है. वहीं धातु और वाहन कंपनियों में बिकवाली की वजह से भी शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 2.19 फीसदी और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.20 फीसदी नीचे आया. जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.16 प्रतिशत लुढक गया. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (एचजीएस) का मुनाफा 28.7 फीसदी गिरकर 36.7 करोड़ रुपये रह गया. पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 51.5 करोड़ रुपये था. हालांकि इस दौरान कंपनी की इनकम 30.4 फीसदी बढ़कर 1,272.6 करोड़ रुपये हो गई है.

2017-18 की तीसरी तिमाही में उसकी आय 975.7 करोड़ रुपये थी. वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 998.74 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. बता दें कि बैंक को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,016.43 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 11.44 फीसदी घटकर 1,076.81 करोड़ रुपये रहा. वहीं  कुल आय 13,411.29 करोड़ रुपये रही. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 13 फीसदी मजबूत होकर 71.32 के स्तर पर पहुंच गया. मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक आरबीआई द्वारा रेपो दर में अप्रत्याशित कटौती के अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के कमजोर पड़ने और कच्चे तेल की कीमतों में कमी के कारण स्थानीय मुद्रा में यह मजबूती आई है. बता दें कि गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसा चढ़कर 71.45 पर बंद हुआ था.

Loading...

Check Also

पीएनबी मेटलाइफ ने उत्तर प्रदेश में नई शाखा खोलकर अपनी उपस्थिति मजबूत की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com