भारत ए ने पहले अनधिकृत टेस्ट के चौथे और आखिरी दिन शनिवार को वेस्टइंडीज ए को छह विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 97 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ए को आखिरी दिन 68 रन बनाने थे जो उसने तीन विकेट खोकर 19.3 ओवर में हासिल कर लिए। एक विकेट पर 29 रन से आगे खेलते हुए नाबाद बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (27) अगले दिन छह गेंद तक ही टिक सके। उन्हें चेमार होल्डर ने चार रन के योग पर आउट कर दिया।
कप्तान हनुमा विहारी (19) और श्रीकर भरत (28) ने तीसरे विकेट के लिए 13 ओवर में 49 रन जोड़े। भरत के आउट होने के समय स्कोर तीन विकेट पर 82 रन था। विहारी जब पवेलियन लौटे तब स्कोर चार विकेट पर 90 रन था। रिधिमान साहा और शिवम दुबे टीम को जीत तक ले गए। इंडिया ए की तरफ से दोनों पारियों में शाहबाज नदीम ने 5-5 विकेट चटकाए। एक विकेट पर 29 रन से आगे खेलते हुए नाबाद बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (27) अगले दिन छह गेंद तक ही टिक सके। उन्हें चेमार होल्डर ने चार रन के योग पर आउट कर दिया। कप्तान हनुमा विहारी (19) और श्रीकर भरत (28) ने तीसरे विकेट के लिए 13 ओवर में 49 रन जोड़े। भरत के आउट होने के समय स्कोर तीन विकेट पर 82 रन था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat