ब्रेकिंग:

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, जेवर नगदी समेत लाखों का सामान जलकर राख

लखीमपुर-खीरी। भीरा थाना परिसर से महज सौ मीटर की दूरी पर एक घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर घर में रखे जेवर, नगदी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कस्बे में मजदूरी का काम करने वाले कमलेश चौहान के घर में लगे बिजली के बोर्ड में अचानक धमाके के साथ आग लग गई। आग की लपटे देखकर लोग में हड़कंप मच गया। आसपास के घरों में लगे समर्सिबल पंपों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया,

जिसकी चपेट में आकर एलईडी टीवी, मोबाइल, गहने, समेत लाखो का सामना जलकर राख हो गया। पीड़ित कमलेश की पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि होली का त्यौहार आने को है। जिसके चलते बच्चों के कपड़े, मिठाई आदि की खरीदारी करने के लिए बड़ा बेटा भीरा के एक टेंट हाउस पर काम करता है जहां से वह पांच हजार रुपये लेकर आया था। वहीं उसके पति कमलेश एक आढ़त पर काम करते हैं जहां से वह तीन हजार रुपए लेकर आए थे जो घर मे रखे थे जो आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गए। वही पीड़िता ने बताया कि अभी पांच महीने पहले ही सरकार द्वारा फ्री में कनेक्शन कराया गया था।

Loading...

Check Also

विरोधियों को साध गए मंत्री शर्मा, रायबरेली की राजनीति में विछा दी नई बिसात

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / रायबरेली : प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com