नई दिल्ली : एक अति नाटकीय मुकाबले में स्पिनर राशिद खान और शाकिब-अल-हसन की शानदार गेंदबाजी के बूते सनराइजर्स हैदराबाद ने एक समय जीतती दिखाई पड़ रही किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रन से हरा दिया. पंजाब से पहले बैटिंग का न्योता पाकर सनराइजर्स हैदराबाद हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 132 रन ही बना सकी. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 19.2 ओवरों में 119 रन बनाकर आउट हो गई. राशिद खान ने तीन, जबकि शाकिब-हल-हसन और बासिल थंपी ने दो-दो विकेट लिए. बहरहाल, पंजाब टीम के युवा सीमर अंकित राजपूत के प्रदर्शन का लोहा स्वीकार किया गया और पांच विकेट चटकाने वाले अंकित को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले पंजाब के दोनों सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और केएल राहुल ने 7.5 ओवरों में 55 रन जोड़कर ठोस व तेज शुरुआत दी. इस शुरुआत को देखते हुए यहां तक लग रहा था कि पंजाब आसानी से मैच अपनी झोली में डाल लेगा. लेकिन राहुल और गेल के आउट होने के बाद कुछ देर करुण नायर और मयंक अग्रवाल ने जरुर टिकने की कोशिश की. लेकिन एक बार ये दोनों क्या आउट हुए, मानो हालाात आयाराम-गयाराम जैसे बन गए. पंजाब के नियमित अंतराल और गति पर विकेट गिरते रहे. और पूरी टीम का 19.2 ओवरों में बोरिया बिस्तर बंध गया.
गेल और राहुल के आउट होने के बाद जब मयंक और करुण पारी को आगे बढ़ाते दिख रहे थे, तो शाकिब ने मयंक अग्रवाल (12) को चलता किया. यह गेट क्या खुला, मानो फिर बंद ही नहीं हुआ! थोड़ी ही देर में अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान ने करुण नायर (13) को चलता किया, तो मानों विकेट गिरने की सुनामी सी आ गई. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. और देखते ही देखते हैदराबाद की बैटिंग लाइन एकदम से उड़न-छू हो गई! राशिद खान ने दिखाया कि क्यों उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर कहा जा रहा है. उन्हें हालांकि पावर-प्ले के ओवर खत्म होने के बाद अटैक पर लाया गया. लेकिन उन्होंने पंजाब पर कहर बरपाते हुए 4 ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए, तो वहीं शाकिब ने 3 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट लिए.
शुरुआत में पंजाब ने शुरुआती छह ओवरों का बखूबी फायदा उठाया. इस दौरान जहां आतिशी क्रिस गेल शांत रहे, तो दूसरे छोपर पर केएल राहुल ने कुछ प्रचंड शॉट लगाए. और दौरान निशाने पर आए अफगानिस्तान के मौहम्मद नबी. नबी के फेंके चौथे ओवर में राहुल ने दो चौके और एक छक्का जड़ा. यह मिला-जुला प्रयास ही था कि पंजाब ने पावर-प्ले में बिना किसी नुकसान के 40 रन बनाए. लेकिन दुख की बात यह रही कि पावर-प्ले में शानदार खेल का फायदा नहीं हुआ.
उत्तर प्रदेश के युवा गेंदबाज अंकित राजपूत ने हैदराबाद के होश फाख्ता करते हुए उसे सिर्फ 132 रन पर ही सीमित कर दिया. हैदराबाद अपने 20 ओवर के कोटे में 6 विकेट पर 132 रन ही बना सकी. और इन छह में से 5 विकेट अंकित राजपूत ने लिए. वह तो गनीमत यह रही कि टीम इंडिया के सदस्य मनीष पांडे ने 54 और बाद में यूसुफ पठान ने बिना आउट हुए 21 रन का योगदान रहा. वर्ना हैदराबाद की और क्या हालात होती, यह आप समझ सकते हैं.