लखीमपुर-खीरी। शादी तय होने के एक साल बाद युवक ने युवती से शादी से अचानक इंकार कर दिया। युवक के शादी से मना करने पर युवती ने अपने आप को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आनन-फानन में युवती के परिजन उसे लेकर सीएचसी में पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। युवती के पिता बन्ने खां ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।कोतवाली पलियाकलां क्षेत्र के बड़ागांव अतरिया निवासी बन्ने खां ने अपनी बेटी सुनहरा (19) का विवाह गांव के ही एक युवक से तय किया था।
बताया जाता है कि शादी को तय हुए करीब एक साल हो गया था और तभी अचानक युवक ने युवती से शादी के लिये इनकार कर दिया। बताया जाता है कि लड़के के शादी से इंकार करने पर लड़की ने खुद को आग लगाकर आत्मा हत्या करने की कोशिश की। आग के चलते युवती गम्भीर रुप से झुलस गई, जिसे आनन-फानन में उसके परिजन सीएचसी में लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया। युवती के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। जानकारी देते हुए कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि युवती के पिता की ओर से उन्हें तहरीर मिल गई है। बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat