गोण्डा। बाराबंकी में जहरीली शराब कांड के बाद जिले की पुलिस ने स्वयं सेवी संगठनों के साथ जिले में जन जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। एसपी आरपी सिंह के निर्देशन में सभी थानों और कोतवाली की पुलिस गांव-गांव में चौपाल लगा कर लोगों को जागरुक करने के साथ शराब से होने वाली हानियों के बारे में लोगों को जागरूक करने में जुटी है। खासकर अवैध शराब बिक्री वाले चिन्हित इलाकों में इसे विशेष रूप से चलाया जा रहा है। गोंडा जिले की पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान में सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है।
एसपी ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री के विरूद्ध कार्रवाई के साथ साथ जन जागरूकता का कार्यक्रम भी किया जा रहा है। इससे लोगों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि केवल कार्रवाई से लोग जागरूक नहीं हो सकते हैं, उन्हें शराब पीने से होने वाले नुकसान और परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव की भी जानकारी होनी चाहिए। थाना तरबगंज के ग्राम कटहा में शराब नशा उन्मूलन कार्यक्रम व जागरूकता अभियान के अंतर्गत ग्राम वासियों के साथ बैठक कर शराब नशा बन्दी के लिए जनजागरण किया गया। जिसमें भारी संख्या में पुरूष व महिलाओं ने भाग लिया। शराब नशाबन्दी के कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के लिए शपथ ग्रहण किया। इसके अलावा मनकापुर, नवाबगंज, तरबगंज, परसपुर, कटरा समेत सभी इलाकों में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।
शराब से होने वाली हानियों के बारे में लोगों को जागरूक करने में जुटी पुलिस
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat