
राहुल यादव, लखनऊ। सोमवार को सदर बाज़ार की दुकानों को सप्ताह में 5 दिन खोलने की माँग को लेकर सदर लखनऊ व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल ने व्यापार मंडल अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू तथा उपाध्यक्ष छावनी परिषद रूपा देवी के नेतृत्व में जीओसी मेजर जेनरल राजीव शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि ज़िलाधिकारी के आदेश के अनुसार हरा और नारंगी रंग से दुकानें चिन्नहित होंगी। एक दिन हरी तथा एक दिन नारंगी दुकान को खोला जाएगा। सदर में आउट ओफ़ बॉड लगे होने की वजह से 70% सैन्य परिवार अभी भी सदर में ख़रीदारी करने नहीं आ रह हैं इस वजह से व्यापारी वैसे ही काफ़ी परेशान हैं और सदर के व्यापारियों की सेल सिर्फ़ 30% रह गयी है। ऐसे में सप्ताह में 5 दिन सभी दुकानों को खोलने की माँग जीओसी से की गयी है।
मौजूद छावनी परिषद के सभासदों ने भी सदर बाज़ार की दुकानों को सप्ताह में 5 दिन खोलने की माँग को अपना समर्थन दिया।
इस दौरान छावनी परिषद के सीईओ अमित मिश्रा को कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मन्नित किया गया।
इस मौक़े पर अंजुम आरा पूर्व उपाध्यक्ष, सभासद-संजय दयाल, अमित शुक्ला, उपाध्यक्ष सदर लखनऊ व्यापार मंडल राजेश शर्मा, महामंत्री सदर लखनऊ व्यापार मंडल सुनील वेश, मंत्री सदर लखनऊ व्यापार मंडल, विपिन वैश तथा अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat