वन-डे में नंबर एक गेंदबाज और टेस्ट में पिछले हफ्ते तेजी से सातवें स्थान पर पहुंचने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबसे टेस्ट में पदार्पण किया है तब से एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहे हैं। शनिवार को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह ने रिकॉर्ड बुक में एक और रिकॉर्ड दर्ज कर दिया और अपने नाम खास उपलब्धि हासिल कर ली। बुमराह ने सीरीज के आखिरी मैच की पहली पारी में एक बार फिर से अपनी सटीक लाइन लेंग्थ और स्विंग गेंदों से विरोधियों को चौंका दिया। बुमराह ने मात्र 9.1 की गेंदबाजी में ही 3 मेडेन के साथ 16 रन देकर वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी.
बुमराह ने अपनी गेंदबाजी के दौरान हैट्रिक भी ली और भारत की तरफ से टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बनने का कीर्तिमान भी बना डाला। लेकिन बुमराह की इस बड़ी उपलब्धि के पीछे कप्तान विराट कोहली का बड़ा योगदान रहा।दरअसल हैट्रिक गेंद पर बुमराह के सामने रोस्टन चेस खड़े थे और उन्हें बुमराह ने इनस्विंग गेंद फेंकी जो उनके पैड पर टकराई। इसपर बुमराह ने कोई अपील नहीं की। लेकिन विराट ने बुमराह से अलग जाकर रिव्यू का इस्तेमाल किया। इसके बाद विराट का रिव्यू का फैसला सही निकला और गेंद पैड पर टकराते दिखी। इसके बाद चेस को आउट दिया गया और इस तरह बुमराह की पहली हैट्रिक पूरी हुई।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat