
अशाेेेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के मद्देनजर जिस विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है, उसे लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। देश में जारी कोरोना संकट के बीच मुश्किल में आई अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए भारत सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज इस विशेष आर्थिक पैकेज की तीसरी किस्त की जानकारी दी है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि के बुनियादी ढांचे के लिए सरकार एक लाख करोड़ देगी।
इससे पहले शुरुआती दो किस्तों में एमएसएमई सेक्टर और प्रवासी मजदूरों के लिए ऐलान किए जा चुके हैं।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए 11 बड़ी घोषणाएं, जिनमें से 8 बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, क्षमता और बेहतर लॉजिस्टिक के निर्माण से संबंधित हैं
- लॉकडाउन के दौरान भी किसानों का काम बाधित नहीं होगा, छोटे और मंझोले किसानों के पास 85 फीसदी खेती
- एमएसपी के लिए 74,300 करोड़, तथा पीएम किसान फंड के तहत किसानों को 18700 करोड़ रुपये दिए गए हैं
- कृषि इंफ्रास्टक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपये, इससे कोल्ड स्टोरेज आदि बनाए जाएंगे
- दाल उत्पादन में हम दुनिया में तीसरे नंबर और गन्ना उत्पादन में हम दूसरे नंबर पर हैंः वित्त मंत्री
- फूड एंटरप्राइजेज माइक्रो साइज के लिए 10 हजार करोड़
- 5 साल में 70 लाख टन मछली उत्पादन
- पीएम मत्स्य संपदा योजना में 20,000 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इसमें समुद्री और अंतर्देशीय मत्स्य पालन के लिए और 9,000 करोड़ रुपये इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के विकास में लगाया जाएगा
- आर्गेनिक, हर्बल उत्पादों को वैश्विक बनाऐंगे
- मछुआरों का नई नौकाएं दी जाएंगी
- 100 फीसदी जानवरों का टीकाकरण
- डेयरी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 15 हजार करोड़
- कैटल फीड प्रोडक्शन में निर्यात के लिए 15,000 करोड़ रुपये
- मधुमक्खी पालको के लिए 500 करोड़ की योजना
Suryoday Bharat Suryoday Bharat