टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान के बीच मनमुटाव की खबरें बीते कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खियां बन रही थी। कहा जा रहा था कि ड्रेसिंग रूम का माहौल अब पहले की तरह नहीं रहा। लगातार उठ रहे सवालों के बीच वेस्टइंडीज दौरे से पहले कप्तान कोहली मीडिया से मुखातिब हुए और उनके कई सवालों के जवाब दिए। कोहली ने कहा कि रोहित से उनके संबंध अच्छे हैं। उन्होंने कहा हमारे बीच कोई मसला नहीं है। कोहली ने कहा, ‘मुझे अगर किसी से परेशानी होती है तो वो मेरे चेहरे पर दिख जाता है। मेरे और रोहित में सब कुछ ठीक है। मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबरें कहां से आ रही हैं। इसमें किसका क्या फायदा है?
मैंने पिछले कुछ दिनों में बहुत कुछ सुना है, लेकिन टीम का माहौल अच्छा नहीं होता तो हम अच्छा नहीं खेल पाते। ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर विराट का कहना था कि वह यहां नहीं बता सकते कि अंदर का माहौल कैसा होता है। आप खुद आकर देख लीजिए कि टीम के खिलाड़ी आपस में किस तरह से रहते हैं। विराट ने कहा कि, ‘जब हमने क्रिकेट की शुरुआत की थी तो हम नंबर-7 थे और फिर नंबर-1 और नंबर-2 तक पहुंचे। अगर हमारे बीच तनाव होता तो ऐसा नहीं हो पाता।’ इस पर काउंटर सवाल किए जाने पर कोच रवि शास्त्री ने बीच में टोकते हुए कहा कि इस पर मैं आता हूं। उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम साथ शेयर करते हैं। मैं भी उसका हिस्सा होता हूं। जिस तरह की खबर आ रही हैं वैसा कुछ भी नहीं है। ये सबकुछ बकवास है और मीडिया की मनगढंत स्टोरी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat