
भोपाल। कांग्रेस ने शनिवार को शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ग्वालियर हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए राज्य सरकार के विमान का बीमा नहीं था और इस लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों को बचाया जा रहा है। इस विमान में रेमडेसिविर दवा की खेप थी।
अधिकारियों ने कहा था कि गुरुवार को विमान हवाईअड्डे के रनवे पर फिसल गया था। इस घटना में पायलट एवं सह-पायलट को मामूली चोटें आई थीं। मध्य प्रदेश के उड्डयन निदेशक बी विजय ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस घटना में हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है।
कांग्रेस के आरोप के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, एक बार आकलन पूरा होने के बाद हम कोई टिप्पणी कर पाएंगे। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा, ”65 करोड़ रुपये के विमान का बीमा कराने में नाकाम रहे अधिकारियों को बचाया जा रहा है।
अगर कोई व्यक्ति अपनी कार का बीमा नहीं कराता है तो उसे तीन साल के कारावास की सजा हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस विमान में राजकीय अतिथि भी यात्रा करते हैं, ऐसे में इसका बीमा नहीं कराना दंडनीय अपराध है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat