कासगंज। भले ही योगी सरकार ने प्रदेष को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाह रही हो।लेकिन जनपद के विद्युत विभाग में भ्रष्टाचारी चर्म सीमा पर है।इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब श्यामलता पत्नी रामबाबू ने इसकी उच्चाधिकारियों से षिकायत की।उन्हेाने बताया कि कुछ दिन पूर्व में उन्होने एक मकान का बैनामा कराया जिसका विजली कनैक्षन नूरवानो पत्नी शेखर अली निवासी फ्रेण्डस कालोनी सहावर के नाम स्थापित है।जिसका उपयोग श्यामलता के द्वारा किया जा रहा है।उस कनैक्षन का बिल अभी तक नहीं आया था जिससे वह विल जमा नहीं कर सका।11 फरवरी को उसके घर पर विद्युत विभाग में तैनात उप खण्ड अधिकारी राजीव कुमार व अवर अभियन्ता अब्दूल्ला खान एवं राजपाल अपने विभाग के अन्य कर्मियों के साथ पहॅुचे।उप खण्ड अधिकारी ने उनको बिना कारण बताये उसके मकान से विद्युत मीटर उखाड़ लाये और उनके साथ अभद्र वयवहार करते हुए विजली घर में बात करने की कह कर चले गये।जव वह विजली घर में पहॅुचा तो उप खण्ड अधिकारी राजीव कुमार ने मामला रफा-दफा करने के दस हजार रुपये की मांग की।जब उसने रिष्वत न देने को कहा तो उप खण्ड अधिकारी ने उसे धमकाते हुए 50-60 हजार रुपये का जुर्माना भरने की बता कही।उन्होने उच्चाधिकारियों से षिकायत कर उक्त अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
Check Also
भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली, एएमसी स्टेडियम – लखनऊ कैंट में 6 फरवरी 2026 से होगी
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रिक्रूटिंग ज़ोन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तहत, रिक्रूटिंग …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat