लंदन: लगभग 9,000 करोड़ का ऋण लेकर देश से भागे विजय माल्या ने आज भारतीय बैंकों के सामने लोन का मूलधन सौ फीसदी वापस करने की पेशकश की है. माल्या ने यह पेशकश ब्रिटेन की एक अदालत में उसे भारत को प्रत्यर्पित किये जाने की याचिका पर सुनवाई से पहले की है.विजय माल्या पर भारत में मनी लॉड्रिंग और धोखाधड़ी का केस दर्ज है. इस 62 वर्षीय किंग फिशर कंपनी के मालिक के खिलाफ पिछले साल अप्रैल से ही वारंट जारी किया गया है और भारत सरकार ने इन्हें भगोड़ा घोषित किया हुआ है. विजय माल्या ने ट्घ्वीट का सीरीज चलाकर यह कहा कि उन्होंने बैंकों से बहुत लोन लिया है. बावजूद इसके की फ्यूल प्राइस बहुत बढ़ गयी, वे अपने किंग फिशर एयरलाइंस में पैसा लगाते गये. उन्होंने कहा कि उनकी एयरलाइंस की स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन वे इसे बेहतर करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं बैंकों को मूलधन वापस करने की पेशकश कर रहा हूं. भारत सरकार ने इन्हें भगोड़ा घोषित किया हुआ है. विजय माल्या ने ट्घ्वीट का सीरीज चलाकर यह कहा कि उन्होंने बैंकों से बहुत लोन लिया है. बावजूद इसके की फ्यूल प्राइस बहुत बढ़ गयी, वे अपने किंग फिशर एयरलाइंस में पैसा लगाते गये. उन्होंने कहा कि उनकी एयरलाइंस की स्थिति बहुत खराब थी, लेकिन वे इसे बेहतर करने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं बैंकों को मूलधन वापस करने की पेशकश कर रहा हूं.
विजय माल्या ने भारतीय बैंकों के सामने लोन की राशि का सौ फीसदी लौटाने की पेशकश की
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat