ब्रेकिंग:

वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट का रुख बुधवार को भी जारी

लखनऊ, 18 मार्च। वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट का रुख बुधवार को भी जारी है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर तीन अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव 1.55 फीसद या 622 रुपये की गिरावट के साथ 39,622 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा।

इसके अलावा पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव एमसीएक्स पर इस समय 1.45 फीसद या 585 रुपये की गिरावट के साथ 39,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की बात करें, तो इसमें भी बुधवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर 5 मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत बुधवार को 11 बजकर 50 मिनट पर 1.42 फीसद या 503 रुपये की गिरावट के साथ 34,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

इसके अलावा तीन जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव इस समय 1.73 फीसद या 622 रुपये की गिरावट के साथ 35320 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

दुनिया भर के इक्विटी बाजारों में जबरदस्त गिरावट के चलते निवेशक मार्जिन भरने के लिए सोने से प्रोफिट बुकिंग कर रहे हैं। यही कारण है कि इस समय सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

वहीं, कोरोना वायरस के चलते चीन सहित दुनिया के कई देशों में औद्योगिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। इससे उद्योगों में चांदी की खपत में भारी गिरावट आई है, जो चांदी की कीमतों में गिरावट का बड़ा कारण बना है।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश परिवहन यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा के लिए लाया “मार्गदर्शी ऐप”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com