
अशोक यादव, लखनऊ।
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में एक दारोगा की मौत हो गई।
वो अपने किसी काम से फर्रुखाबाद जा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ।
हादसे की सूचना पर पुलिस व यूपीडा की गाडियां मौके पर पहुंची और दारोगा को अस्पताल भेजा गया।
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दरोगा वर्तमान समय में आगरा में पोस्टेड थे।
जानकारी के मुताबिक, एसपी (सिटी) प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि दरोगा थाना कोतवाली आगरा के नगला पाय चौकी पर तैनात थे।
50 वर्षीय विजय सिंह जनपद कन्नौज के थाना सौरिख के गांव नंदपुर के रहने वाले थे और आगरा से कार से अपने घर जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए हादसे की सूचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया।
यह दर्दनाक हादसा जनपद के मटसेना थाना क्षेत्र में गांव दतावली के पास हुआ.
जब दरोगा की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ से आ रही एक कार से टकरा गई।
हादसे की सूचना पर पुलिस व यूपीडा की गाडियां मौके पर पहुंची और दारोगा को अस्पताल भेजा गया।
जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat