
अशोक यादव, लखनऊ : लिटिल फ्रेंड्स स्कूल द्वारा 35वाँ वार्षिक उत्सव “मैजिक इन द एयर” का भव्य आयोजन संत गाडगे जी ऑडिटोरियम, उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी, विपिन खंड, गोमती नगर (आरबीआई के पास) में किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के 260 से अधिक विद्यार्थियों ने शिक्षकों एवं स्टाफ के सहयोग से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों ने बाहुबली नाटक, मैजिक इन द एयर, मैक्सिकन गीत, जिंगल बेल डांस, कराटे प्रदर्शन और वंदे मातरम् सहित 15 से अधिक सांस्कृतिक एवं विदेशी गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत कर दर्शकों की भरपूर तालियाँ बटोरीं।
कार्यक्रम की सबसे मनमोहक प्रस्तुति “बाहुबली नृत्य-नाटिका” रही, जिसे कक्षा 2, 4 एवं 5 के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। इस नृत्य-नाटिका में बच्चों ने वीरता, साहस और आत्मबल को प्रभावशाली अभिनय, समन्वित नृत्य एवं आकर्षक वेशभूषा के माध्यम से जीवंत कर दिया। प्रस्तुति के दौरान सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक किया गया। विद्यार्थियों की ऊर्जावान, अनुशासित एवं आत्मविश्वास से भरपूर प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय प्रबंधन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat