ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट : डिएगो गोडिन चोटिल होने के बावजूद आधे घंटे तक खेले और 91वें मिनट में उनके विजयी गोल की बदौलत एटलेटिको मैड्रिड ने दो बार पिछडऩे के बाद वापसी कर ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में एथलेटिक बिलबाओ को 3-2 से शिकस्त दी। शनिवार को हुए इस मैच के 64वें मिनट में गोडिन की मांसपेशियों में खिचाव आ गया था।
इनाकी विलियम्स ने 36वें और 64वें मिनट में गोल कर बिलबाओ को 2-1 से आगे कर दिया था, पर एटलेटिको के कप्तान ने मैदान पर रहने का फैसला किया। इसके बाद रोड्रिगो ने एटलेटिको के लिए 80वें मिनट में बराबरी का गोल किया, जिसके लिए वीएआर की मदद लेनी पड़ी। एटलेटिको के लिए पहला गोल थामस पार्टे ने 61वें मिनट में किया।
ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में एटलेटिको ने चोटिल गोडिन के गोल से बिलबाओ को 3-2 से दी शिकस्त
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat