लखीसराय : बिहार के लखीसराय में कजरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पहाड़ हथिया में नक्सलियों के द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान पहुंचने वाले जवानों को उड़ाने की साजिश को शुक्रवार को सीआरपीएफ जवानों ने नाकाम कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कजरा के पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिसको लेकर नक्सली भी अपनी रणनीति बनाते दिख रहे हैं. हालांकि, नक्सली इस समय सुरक्षा बलों की सक्रियता की वजह से बैकफूट पर बताये जा रहे हैं, लेकिन इस क्षेत्र में अपनी धाक एक बार फिर से जमाने की कोशिश में लगे हुए हैं. जिसके तहत नक्सलियों के द्वारा सर्च अभियान में शामिल जवानों की साजिश रची गयी थी.
इसी के तहत नक्सलियों के द्वारा हथियार पहाड़ पर एक आईईडी बम लगाकर रखा गया था. शुक्रवार को सीआरीपएफ 131 बटालियन की दो कंपनी के द्वारा सर्च ऑपरेशन के उक्त आइडी बम को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया गया. इस संबंध में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक आईइडी बम की होने की सूचना मिलने के बाद उक्त जगह की जांच करने के बाद बम को बरामद किया गया, जिसे डिफ्यूज किया गया. यहां बता दें कि नक्सली इन दिनों अपना वर्चस्व बनाने की कोशिश में एक बार फिर से लगे हुए हैं. जिसको लेकिर पुलिस काफी सतर्क है. कुछ दिन पूर्व नक्सली एरिया कमांडर पिंटू राणा के भी इस क्षेत्र में आने की सूचना के बाद से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, हालांकि इस दिशा में पुलिस के हाथ कोई खास सफलता नहीं लगी थी, लेकिन शनिवार को आईडी बम बरामदगी से सुरक्षा बल और सतर्क हो गये है.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat