लखनऊ। राजधानी के मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक स्टेडियम में आगामी 16 अगस्त से महिला तथा पुरुषों की स्टेटलेवर लखनऊ हाँकी लीग होने जा रही है। लीग के पोस्टर लाँच के मौके पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में लखनऊ हाँकी लीग की जानकारी देते हुए खेल निदेशक डॉक्टर आर पी सिंह ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में एसएसबी, रेलवे, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ हाँस्टल सहित लगभग 23 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।लखनऊ हॉकी लीग 16 अगस्त से, महिला एवं पुरुषों की 23 टीमें लेंगी हिस्सा इनमें महिलाओं की 8 टीमें तथा पुरुषों की 15 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यूपी में खेलों की स्थिति पर बोलते हुए डाँ आरपी सिंह ने कहा कि इस तरह की चैम्पियनशिप से क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है और खेल विभाग ऐसी लीग खेलने वालों को ही स्टेट लेवल तथा नेशनल लेवल पर खेलने का अवसर प्रदान करेगा।
अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि महिला तथा पुरुषों के वर्गों में पाँच-पाँच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा और लीग का समापन 7 सितम्बर को होगा। अविनाश ने बताया कि जोधपुर के हेमांग थानवी, दिल्ली की नीतू सिंह एवं लखनऊ के जामिया श्रीवास्तव को लखनऊ हाँकी लीग का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। इस मौके पर इंटरनेशनल हाँकी प्लेयर रजनीश मिश्रा, एम एस बोहरा, जतिन गुलाटी, आर्यन मिश्रा, राजन पाण्डेय, रोहित राय, विनय राय द्वारा लखनऊ हाँकी लीग का पोस्टर रिलीज किया गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat