
अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हारते हुये लोगों की निंदनीय हरकत है। श्री यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया कि स्वामी प्रसाद मौर्या जी पर हुआ हमला हारते हुए लोगों की अति निंदनीय हरकत है।
स्वामी प्रसाद मौर्या जी पर हुआ हमला हारते हुए लोगों की अति निंदनीय हरकत है।
ये हमला सपा-गठबंधन के हर दल के कार्यकर्ता व उनके नेताओं के ऊपर किये गये हमले के समान है। सब मिलकर इसका जवाब बाकी दो चरणों में भाजपा को ज़ीरो करके देंगे।
इस सरकार से किसी कार्रवाई की अपेक्षा ही बेमानी है।— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 1, 2022
ये हमला सपा-गठबंधन के हर दल के कार्यकर्ता व उनके नेताओं के ऊपर किये गये हमले के समान है। सब मिलकर इसका जवाब बाकी दो चरणों में भाजपा को ज़ीरो करके देंगे। इस सरकार से किसी कार्रवाई की अपेक्षा ही बेमानी है। गौरतलब है कि फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सपा समर्थकों के बीच में मारपीट हो गयी। इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गयी। घटना के बाद सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य धरने पर बैठ गये थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat