ब्रेकिंग:

लखनऊ: सरकार ने दी भक्तों को राहत, जन्माष्टमी पर मिली नाइट कर्फ्यू में छूट

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में कोरोना केस कंट्रोल में होने के चलते शनिवार और रविवार का कर्फ्यू हटा दिया गया था। जिसके बाद प्रदेश में सिर्फ रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू  लगाया गया। इसी बीच जन्माष्टमी के पावन अवसर पर योगी सरकार ने नाइट कर्फ्यू  में ढील देने की घोषणा की है।

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार देर शाम शासनादेश जारी किया है। नाइट कर्फ्यू के साथ आयोजित कार्यक्रमों में निर्धारित उपस्थिति की सीमा पर भी ठील दी गई है।

डीजीपी मुकुल गोयल की ओर से जन्माष्टमी को लेकर शनिवार देर शाम निर्देश जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने इलाकों में गश्‍त करते रहेंगे। त्‍योहार के दौरान पुलिस वाहनों से लाउडस्पीकर के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।

सरकार ने जिलों में जन्माष्टमी का पर्व भव्य रूप से भारतीय परंपरा के अनुसार मनाए जाने का आदेश दिया। इन सभी आयोजित कार्यक्रमों में कोरोना प्रटोकॉल का सख्त पालन होगा। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान देना होगा। संवेदनशील इलाकों में सतर्क दृष्टि रखने के साथ एंटी सबोटाज चेक, एक्सेस कंट्रोल और क्विक रिस्पांस टीम की तैनाती के निर्देश भी दिए गए हैं।

Loading...

Check Also

महापर्व छठ हेतु मंडल रेल प्रबंधक, आशीष जैन ने वाराणसी सिटी-भटनी-सीवान स्टेशनों का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर यात्रियों की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com