अशाेक यादव, लखनऊ। पॉलीटेक्निक संस्थानों में एडमिशन के लिए पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की शुरूआत आज से हो चुकी है।
ये परीक्षा राजधानी के 36 परीक्षा केन्द्र वहीं प्रदेश के 928 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई है।
सभी केन्द्रों पर परीक्षा शुरू होने के करीब डेढ़ घंटे पहले ही बुलाया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के बीच शुरू हुई परीक्षा में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक छात्र को थर्मल स्कैनिंग के साथ केन्द्र में प्रवेश दिया गया है।
वहीं, कोविड-19 और अधिक शारीरिक तापमान वाले अभ्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था अलग की गई।
बता दें, सूबे में 928 केंद्रों पर करीब पौने चार लाख अभ्यार्थी परीक्षा देगें।
शुरू हुई परीक्षा के तहत पहले दिन फार्मेसी की ऑफलाइन परीक्षा इंजीनियरिंग ए ग्रुप – सुबह 9 से 12,
फार्मेसी ई ग्रुप – दोपहर 2:30 से 5:30 अन्य ग्रुप और लेटरल एंट्री की ऑनलाइन परीक्षा होगी।
15 सिंतबर को का ये है शेड्यूल
15 सितंबर- अन्य ग्रुप (बी,सी, डी, एफ,जी, एच, आई) सुबह 9 से 12, लेटरल एंट्री के ग्रुप (1 से 8 तक) – दोपहर 2:30 से 5:30।

Suryoday Bharat Suryoday Bharat