
अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गईं है। ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के उद्घाटन कार्यक्रम में गृहमंत्री शाह के साथ पीएम मोदी शिरकत करेंगे।
एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, लखनऊ के कमिश्नर रंजन कुमार सिग्नेचर बिल्डिंग में मीटिंग के लिए पहुंचे अधिशासी अभियंता अवनींद्र कुमार सिंह के साथ एलडीए की टीम की ओर से विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की गई।
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन के पहले सिग्नेचर बिल्डिंग के चारों तरफ एलडीए व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करेगा। वहीं, 20, 21, 22 नवंबर को प्रधानमंत्री का पुलिस हेड क्वार्टर गोमती नगर विस्तार में कार्यक्रम 3 दिनों तक राजभवन में रहेगा। इस कार्यक्रम में सभी प्रदेशों के डीजीपी सम्मानित होंगे। इसके अलावा राजभवन से पुलिस हेड क्वाटर के कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat