
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार 20 जनवरी 2026 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ सुनील कुमार वर्मा ने ‘सेफ्टी अवार्ड’ प्रदान किए। सम्मानित किए गए 13 रेलकर्मी मे सूरज कुमार, शन्टमैन/ व्यासनगर, सरोज कुमार, स्टेशन मास्टर/ ब्लॉक हट बी, विकास कुमार यादव, पॉइंट्समैन/ ब्लॉक हट बी, महेंद्र कुमार यादव, मेट/ वाराणसी, मनी जी, स्टेशन अधीक्षक/ शिवपुर, इमरान अख्तर खान, ट्रेन मैनेजर/ प्रयागराज संगम, अरविन्द साहू, स्टेशन अधीक्षक/ कनकहा, राजेश कुमार सिंह, सीनियर टेक्निशियन/ वाराणसी, इंद्र पाल भारती, सीनियर टेक्निशियन/ वाराणसी, प्रशांत कुमार, टेक्निशियन-I/ वाराणसी, राकेश विश्वकर्मा, टेक्निशियन-II/ वाराणसी, सुमन कुमार, टेक्निशियन-III/ वाराणसी, आकाश कुमार, पॉइंट्समैन/ सराय शामिल हैं|
ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों द्वारा विभिन्न ट्रेनों एवं रेलवे सेक्शनों पर उच्च सतर्कता एवं त्वरित निर्णय क्षमता का परिचय देते हुए संभावित दुर्घटनाओं को सफलतापूर्वक टाला गया।
इस प्रकार के सम्मान एवं पुरस्कार न केवल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि उन्हें भविष्य में भी संरक्षा मानकों के प्रति और अधिक सजग, जिम्मेदार एवं प्रेरित बनाते हैं, जिससे रेलवे संचालन को सुरक्षित, सुचारु एवं विश्वसनीय बनाए रखने में निरंतर सहायता मिलती है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat