ब्रेकिंग:

लखनऊ: निर्वाचक नामावलियों में दावे आपत्तियों की अंतिम तिथि अब पांच दिसंबर

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावें और आपत्तियां दाखिल करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर पांच दिसम्बर कर दी है।

आयोग ने निर्वाचक पंजीकरण नियम, 1960 के नियम 12 के अधीन प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक जनवरी, 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे और आपत्तियां दाखिल करने की पूर्व निर्धारित अवधि 30 नवंबर से बढ़ाकर 5 दिसम्बर कर दी है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की अन्य गतिविधियों का कार्यक्रम यथावत रहेगा।

Loading...

Check Also

लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी बनेगी सांस्कृतिक पर्यटनका नया केंद्र : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com