
अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी में भाजपा मुख्यालय की ओर जाने वाले सभी रास्तों के चारों ओर से बैरिकेडिंग लगाकर बन्द कर दिया गया है और हर जगह पुलिस को भी तैनात कर दिया गया है।
बता दें कि हजरतगंज से चारबाग जाने वाले और बापू भवन से हजरतगंज की ओर आने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है। साथ ही लालबाग की ओर से भाजपा मुख्यालय की ओर जाने वाले रास्ते को भी अंबेडकर हॉस्टल के सामने और रालोद कार्यालय के बगल में बैरिकेडिंग लगाकर कर बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है कि आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों के संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन करेंगे। किसानों के इस कार्यक्रम को देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने एहतियातन कार्रवाई की है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat