बाॅलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान इन दिनों हिन्दी फिल्मों से दूर हैं। हाल ही में जरीन को जिम के बाहर स्पाॅट किया गया। इस दौरान जरीन ब्लैक टाॅप और पर्पल स्किनफिट जैगिंग में स्टाइलिश अंदाज में दिखीं। इसके साथ ही उन्होंने नेट की जैकेट कैरी किए थी। मिनिमल मेकअप और शेड्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने पोनी की थी। जरीन ने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दिए। बता दें कि जरीन को काफी समय बाद पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट किया गया जरीन की ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो जरीन को पंजाबी फिल्म ढाका में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी गरेवाल हैं। यह फिल्म इसी साल 13 सितंबर को रिलीज होगी। वहीं खबरें हैं कि जरीन सलमान खान के रियालिटी शो बिग बाॅस 13 में नजर आ सकती हैं। इस दौरान जरीन ब्लैक टाॅप और पर्पल स्किनफिट जैगिंग में स्टाइलिश अंदाज में दिखीं। इसके साथ ही उन्होंने नेट की जैकेट कैरी किए थी। मिनिमल मेकअप और शेड्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने पोनी की थी। जरीन ने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दिए।
लंबे अरसे बाद पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट हुईं जरीन, स्किनफिट कपड़ों में दिखा स्टाइलिश अंदाज
Loading...