ब्रेकिंग:

रोहिंग्या शरणार्थियों के पास मिले 30 लाख रुपये, तीन को हिरासत में लिया गया

लखनऊ : जम्मू कश्मीर में रोहिंग्या शरणार्थी एक  बार फिर से अचानक ही चर्चा में आ गये हैं। ऐसा तब हुआ जब पुलिस को इन शरणार्थियों के पास से तीस लाख रुपए मिले। इसके साथ ही तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जम्मू के चन्नी हिम्मत क्षेत्र में रोहिंग्याओं की बस्ती से पुलिस ने लगभग 30 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं। इतना पैसा देखकर पुलिस को भी एक बार तो बड़ा झटका लगा। जिनके खाने के लाले पडे हुए हैं, उनके पास इतना पैसा कहां से आया है। यह पैसा एक कचरे के ढेर में छुपा रखा था।नीचे कंटेनर और एक सूट केस में पाया गया है। पैसा बरामद होने के बाद पुलिस ने तीनों लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया है।

पुलिस हिरासत में लिए गए इस्माइल, नूल आलम कुछ दिन पूर्व बांग्लादेश से लौटकर आए हैं। वे यह बताने में असमर्थ हैं कि इतना पैसा लेकर बिना पासपोर्ट के वो भारत कैसे आने में कामयाब हुए। इस मामले में जम्मू चेंबर ऑफ कॉमर्स, जम्मू एंड कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों ने रोहिंग्याओं को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।

उनको देश से बाहर निकालने की मांग जारी है। आपको बताते जाए कि ये रोहिंग्या म्यांमार से निकाले गए हैं। इसके बाद ये बांग्लादेश, भारत और कई देशों में शरण ले रखी है।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, अमिताभ ने गांधीनगर- जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं देखीं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com