
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया।
केकेआर की ओर से राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 45 और नीतीश राणा ने नाबाद 37 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शार्दुल ठाकुर और जोश हेजलवुड ने दो-दो जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिए।
कोलकाता से मिले 172 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ विकेट पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया। चेन्नई के लिए फाफ डुप्लेसी ने 45, रितुराज गायकवाड़ ने 40, मोईन अली ने 32 और रवींद्र जडेजा ने 22 रन बनाए।
केकेआर के लिए सुनील नारायण ने तीन और प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फ़र्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, तथा आंद्रे रसेल को एक-एक सफलता मिली। इस जीत के बाद चेन्नई फिर से टॉप पर पहुंच गई है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat