हरारे : जिम्बाबे की संसद के स्पीकर जैकब मुदेंडा ने मंगलवार को कहा कि रॉबर्ट मुगाबे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही मुगाबे की 37 साल चली आ रही सत्ता पटाक्षेप हो गया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले सेना जिम्मेबाब्वे की सत्ता पर काबिज हो गई थी और इसके बाीद मुगाबे के हाथ शक्तियां छीन ली गई थी।
स्पीकर मुंदेडा ने मुगाबे का त्यागपत्र पढ़ा जिसमें लिखा हुआ था, ‘मैं रॉबर्ट गैब्रिएल मुगाबे जिम्बाब्वे के संविधान की धारा 96 के तहत औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा देता हूं जो तत्काल प्रभावी है’ इस्तीफे की यह बड़ी खबर संसद के विशेष संयुक्त सत्र के समक्ष दी गई.
मुगाबे पर महाभियोग के प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए विशेष सत्र बुलाया गया था. मुगाबे 1980 से जिम्बाब्वे की सत्ता पर आसीन थे. इस्तीफे की खबर आते ही राजधानी हरारे की सड़कों पर जश्न शुरू हो गया. लोगों ने कारों के हॉर्न बजाकर और चिल्लाकर खुशी का इजहार किया.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat