बिहार: लोकसभा चुनाव 2019 की परीक्षा शुरू हो गई है. पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है, तो वहीं अन्य चरणों के लिए प्रचार भी जारी है. रैलियों के दौरान कई ऐसे वाक्ये होते हैं जो नेताओं के लिए मुश्किलें पैदा कर देते हैं. कुछ ऐसा ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हुआ, जब वह बिहार में रैली कर रहे थे. यहां रैली करते हुए राजनाथ ने लोगों से पूछा कि क्या आपको किसान योजना के तहत 2000 रुपये की किस्त मिली है, तो किसानों की तरफ से जवाब आया ‘नहीं मिली है’. दरअसल, राजनाथ सिंह बुधवार को बिहार की पूर्णिया सीट पर एनडीए के लिए साझा रैली को संबोधित कर रहे थे. भाषण के दौरान राजनाथ ने लोगों से पूछा कि क्या आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 2000 रुपये की किस्त मिली, तो किसानों ने ना का जवाब दिया.
इसके बाद ‘नहीं’ चिल्लाने वाले लोगों को राजनाथ सिंह ने हाथ नीचे करने को कहा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर किसी 2-4 को पैसे मिले हैं तो वह हाथ खड़ा करें. लेकिन किसी ने भी हाथ नहीं खड़ा किया. हैरान राजनाथ सिंह ने मंच बैठे लोगों से ही पूछा कि क्या सच में नहीं मिला है. मंच पर कुछ देर बात करने के बाद राजनाथ ने यहां मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि हम लोग देश के किसानों को 6000 रुपये सालाना की मदद कर रहे हैं, जिसके तहत 2000 रुपये की पहली किस्त दी जा रही है. जिन किसानों को नहीं मिली है, उनको जल्द ही पहली किस्त भी मिल जाएगी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना लॉन्च की थी, इसके तहत 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले किसानों को 6000 रुपये सालाना की मदद दी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने 2019 के अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि अगर वह दोबारा सरकार बनाते हैं तो देश के सभी किसानों को ये राशि दी जाएगी.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat