
अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गुजरात से रेमडेसिविर की 25000 शीशी मंगवाने का निर्देश दिया। इसके लिए अधिकारियों को बुधवार को ही रवाना कर दिया गया।
मुख्यमंत्री कार्यालय से किए गए ट्वीट के मुताबिक, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद से रेमडेसिविर की 25,000 शीशी मंगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं।’’
ट्वीट के मुताबिक मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राजकीय विमान से अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाने जा रहे हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat