
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि किसके अच्छे दिन हैं। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ”कारोबार करने की सुगमता नहीं है।
बेरोजगार युवाओं का दर्द है। मोदी सरकार आदतन झूठ बोलती है। किसके अच्छे दिन?” कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र की 67 प्रतिशत इकाइयां अस्थायी रूप से बंद हो गई हैं और मुनाफा भी 66 प्रतिशत गिर गया है।
इस खबर में यह भी कहा गया है कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान 25 प्रतिशत एमएसएमई इकाइयों के राजस्व में गिरावट आई।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat