
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है और पीएम मोदी पर कोविड पीड़ितों, इंडस्ट्री और गरीबों के लिए कुछ ना करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कई मोर्चों पर एकसाथ मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की है।
राहुल गांधी ने कुछ देर पहले ही ट्वीट कर कोविड पीड़ितों के इलाज सहित उद्योगों की बदहाली के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सवाल-जवाब की शैली में लिखा है कि COVID पीड़ितों का इलाज मुफ़्त में करवाया?- नहीं , ग़रीबों और श्रमिकों को न्यूनतम आय मिली?- नहीं, छोटे उद्योगों को डूबने से बचाया?- नहीं, प्रधानमंत्री को कोई ख्याल नहीं है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat