
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तेलंगाना के स्थापना दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि राज्य ने विकास के मापदंडों पर सराहनीय प्रगति की है और यह उद्योग जगत का एक केंद्र बनकर उभरा है। तेलंगाना को आज ही के दिन 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग कर एक पृथक राज्य बनाया गया था।
कोविंद ने ट्वीट किया, “राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर तेलंगाना के लोगों को शुभकामनाएं। सांस्कृतिक धरोहर से परिपूर्ण तेलंगाना ने विकास के मापदंडों पर उल्लेखनीय प्रगति की है और (यह) उद्योग जगत का एक केंद्र बनकर उभरा है। राज्य समृद्धि के पथ पर अग्रसर हो और लोगों की आकांक्षाएं पूर्ण हों, मेरी यही कामना है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat