ब्रेकिंग:

रामनवमी पर पीएम मोदी का संदेश- कोरोना से बचने के लिए ‘दवाई भी कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रामनवमी के अवसर पर बधाई दी और देशवासियों से कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करने तथा ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखने का आह्वान किया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए। ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए।

उन्होंने कहा कि रामनवमी की मंगलकामनाएं। देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे। जय श्रीराम!। रामनवमी का त्योहार भगवान राम के जन्म से जुड़ा है। मान्यता है कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का अयोध्या में जन्म हुआ था।

Loading...

Check Also

भारतीय रेल की ओर से चलाई जा रही 12075 स्पेशल ट्रेनों से लाखों यात्रियों को राहत : रेल मंत्री

सूर्योदय भारत समाचार सेव, नई दिल्ली : दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली तथा छठ पर्व के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com