हरियाणा: बहादुरगढ़ के निजामपुर रोड स्थित माया विहार कॉलोनी में गुरुवार की अल सुबह एक व्यक्ति की ईंट-पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। रात को साथ बैठकर शराब पीने वाले युवक पर ही हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गुरुवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय बबलू के रूप में हुई है। मूलत: गांव अंगपुर जिला हरदोई (यूपी) निवासी बबलू पिछले करीब 15 वर्ष से बहादुरगढ़ में निजामपुर रोड स्थित माया विहार कॉलोनी में रहता था। वह मजदूरी करता था। बुधवार की रात को वह अपने एक परिचित युवक के साथ अपने घर के बाहर बैठा था।
गुरुवार की अल सुबह करीब तीन बजे तक भी परिजनों ने बबलू व युवक को घर के बाहर बैठे देखा था। जानकारी के मुताबिक दोनों साथ बैठकर खा-पी रहे थे। इसी बीच किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और उक्त युवक ने ईंट-पत्थर से बबलू के मुंह व सिर पर प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। सुबह करीब छह बजे जब बबलू का कुत्ता बाहर निकला तो शव को देखकर भौंकने लगा। कुत्ते की भौंकने की आवाज सुनकर बबलू की मां बाहर निकली। अपने बेटे का शव देखकर वह चिल्ला पड़ी।
देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस शव को नागरिक अस्पताल ले गई। दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक बबलू तीन भाइयों में मंझला था और दो बच्चों का पिता था। कुछ वर्ष पहले उसके बड़े भाई को कुत्ते ने काट लिया था। इस दौरान इलाज ठीक ढंग न होने के कारण उसकी मौत हो गई थी। करीब 8 साल पहले बबलू की पत्नी की भी मौत हो गई थी। काफी कम उम्र में ही बबलू के दोनों बच्चे गोलू और सोनू ने अपने माता-पिता को खो दिया।
अब उनके पालन पोषण की जिम्मेदारी बूढ़े दादा-दादी के कंधों पर आ गई है। पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने कहा है कि रात को रामू नाम का शख्स बबलू के साथ बैठा था। तीन बजे तक भी दोनों साथ ही थे। तीन से छह बजे के बीच रामू ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर बबलू की हत्या की है। उधर, लाइनपार थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर रामू के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश के लिए लाइनपार थाना पुलिस, सीआईए समेत चार टीमें लगी हुई है। जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat