
मुंबई। पोर्नोग्राफी मामले में पति राज कुंद्रा को जमानत मिलने से खुश एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर खुशी का इजहार किया है।
शिल्पा ने पोस्ट में लिख कि ”हमारी सबसे बड़ी जीत कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिर कर उठने में है।” अपनी तस्वीर साझा करते हुए शिल्पा ने लिखा कि जीवन में ऐसे क्षण आते हैं जो आपको एक तरह से गिरा देते हैं। ऐसे समय में, वास्तव में मेरा मानना है कि यदि आप सात बार गिरते हैं, तो खुद को इतना मजबूत बनाएं कि आप आठ बार फिर से उठ खड़े हों।”
आगे एक्ट्रेस ने कहा कि मुश्किल समय में वापसी करने के लिए बहुत साहस, धैर्य, इच्छा-शक्ति और शक्ति की जरुरत होती है। लेकिन, वापसी करने के ये गुण आपको जीवन नामक इस यात्रा में और अधिक लचीला और मजबूत ही बनाएंगे। हर बार जब आप पुन: उठ खड़े होंगे, तो आप असंभव को भी संभव बनाने के लिए नए दृढ़ संकल्प और प्रेरणा के साथ वापस आएंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat