
राहुल यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, जो उत्तर प्रदेश के भूख प्यास से पीड़ित मजदूरों को उनके घरों तक सुरक्षित लाने के लिये राजस्थान परिवहन निगम की बसों को, जो उत्तर प्रदेश की सीमा पर खड़ी है, उन्हें नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) एवं गाजियाबाद पहंुॅचाने के लिये आग्रह कर रहे थे, तो उनकी गिरफ्तारी पूर्णतः अनुचित, दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।
कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना, एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि ने कहा कि संदीप सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार का प्राथमिकी (एफ.आई.आर.) दर्ज कराना यह साबित करता है कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है, जो पूरी तरह निन्दनीय है । कांग्रेस ने कहा, उत्तर प्रदेेश सरकार कांग्रेस की महासचिव, उत्तर प्रदेेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के प्रस्ताव को स्वीकार करे, और भूख- प्यास से परेशान रास्ते में चलते हुये मजदूरों को उनके घरों तक सुरक्षित के पहुंचाने के लिये निर्देेश दे, जो उत्तर प्रदेेेश की सीमा पर खड़ी हैं ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat