
राजस्थान में जैसलमर जिले के पोखरण फील्ड फायरिंग रेन्ज में मंगलवार देर रात तोप से गोले दागने के अभ्यास के दौरान एक गोला लक्ष्य पर पहुंचने से पहले ही फट जाने से एक जवान की मौत हो गई, जबकि अन्य चार जवान घायल हो गये।
सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेन्ज में बी.एस.एफ की आर्टिलरी रेजीमेन्ट की कुछ यूनिटों द्वारा 105 एम.एम की इंडियन फील्ड गन से गोले दागने का अभ्यास किया जा रहा है।
अभ्यास के दौरान बी.एस.एफ गुजरात फ्रंटियर के भुज सेक्टर से 1077 आर्टिलरी रेजीमेन्ट इन दिनों पोकरण रेन्ज में आई हुई हैं। मंगलवार की देर रात इस यूनिट के जवान 105 एम.एम की तोप से गोले दागने का अभ्यास कर रहे थे कि एक गोला लक्ष्य पर न जाकर 70-80 मीटर दूर हवा में एक जोरदार धमाके के साथ फट गया।
सूत्रों ने बताया कि गोले से निकले छर्रे वहां दूसरे तोप के पास खड़े जवानों के जाकर लगे। इससे तोपची सतीश कुमार (31) निवासी अकोला जिला आगरा उत्तरप्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हैड कांस्टेबल महेशचन्द्र एवं सिपाही आवेद अली सहित चार जवान घायल हो गए।
घायलों को पोकरण प्राथमिक उपचार के लिये लाया गया, लेकिन महेश चंद्र एवं आबिद अली की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें जोधपुर रैफर किया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
सूत्रों ने बताया कि इस हादसे की सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय द्वारा जांच के आदेश दिए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव बीएसएफ के अधिकारियों के सुपुर्द किया गया है। बुधवार को पूरे सैनिक सम्मान के बाद शव को उसके पैतृक निवास आगरा के लिये रवाना किया गया है।
गौरतलब हैं कि पिछले चार दिनों में पोकरण फायरिंग रेन्ज में 105 एम.एम की इंडियन फील्ड गन से यह दूसरा हादसा हुआ है। गत शनिवार को 105 एम.एम की तोप से फायरिंग के दौरान तोप का बैरल फटने से सेना का एक जवान घायल हो गया था , जिसे उपचार के लिये जोधपुर के सैन्य अस्पताल भेजा गया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat