
मुंबई। महाराष्ट्र में राजनीतिक उथलपुथल के बीच शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने संकेत दिए हैं कि विधानसभा भंग हो सकती है। राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने की दिशा में जा रही है। शिवसेना नेता संजय राउत के यह संकेत इस मायने में अहम माने जा रहे हैं क्योंकि पार्टी के करीब 30 से ज्यादा विधायकों के बागी होने की स्थिति में महाविकास अघाड़ी की सरकार, अल्पमत में आ जाएगी।
वहीं चल रहे सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे पहले अपने बचे हुए विधायकों और सांसदो से मुलाक़ात करेंगे और उन्हें अपनी स्थिति बताएंगें इसके बाद बड़ा फ़ैसला लेने से पहले उद्धव शरद पवार से अकेले में बैठक करेंगे। उद्धव, कांग्रेस दल के नेता बाला साहेब थोराट से भी बात कर स्थिति स्पष्ट करेंगे। उद्धव मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देंगे यह शरद पवार से मुलाक़ात के बाद तय हो सकता है। कांग्रेस के सूत्र बता रहे है कि सरकार अल्पमत में आ चुकी है और इससे कांग्रेस अवगत है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat