
अशाेक यादव, लखनऊ। गोमती नदी तट के झूलेलाल वाटिका में 28 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे दीपावली मेले में नगर निगम के 800 वेंडर्स और बैंक स्टाल लगाएंगे। नगर निगम ने इसके लिए आठों जोनों से 100-100 वेंडर्स को चिन्हित किया है। जिसमें पीएम स्वनिधि के तहत लोन, श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन सहित विभिन्न विभागों की आठ सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
मेले में नागरिकों को डिजिटल बैंकिंग के बारे में जागरूक किया जाएगा। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बॉलीवुड नाइट, कॉमेडी नाइट, अवध संध्या के अंतर्गत लोक गायन, कवि सम्मेलन, भजन संध्या, फूलों की होली और श्रीराम के अयोध्या आगमन पर लेजर शो आयोजित होगा। गोमती तट पर कान्हा उपवन के गोबर से बने दिये भी प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat