लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक पार्क रोड पर अवांछनीय तत्वों ने सड़क के किनारे खड़े आटो को फूंक दिया। दमकल सूत्रों के अनुसार पार्क रोड पर चिड़ियाघर के निकट रात करीब ढ़ाई बजे आटो में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया गया। प्रथम दृष्टया आग किसी अवांछीनय तत्व द्वारा ऑटो की पिछली सीटी पर टायर जलाकर लगाई है। चालक अब्दुल कादिर ने बताया कि वह किराये पर ऑटो चलाता है। रात को ऑटो खड़ा करने के बाद वह घर चला गया। तड़के उसे घटना की जानकारी मिली। इस संबंध में मामला दर्ज करा दिया गया है। उसने बताया कि उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुट देखकर आग लगाने वालो का पता लगाने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि यह घटना मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम दूर पार्क रोड विधायक निवास के निकट की है। इसके पहले ही इस क्षेत्र में मंदिर के पास सड़क किनारे रखी सिलाई मंशीन को अवांछनीय तत्वों ने फूंक दिया था।दमकल सूत्रों के अनुसार पार्क रोड पर चिड़ियाघर के निकट रात करीब ढ़ाई बजे आटो में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया गया। प्रथम आग किसी अवांछीनय तत्व द्वारा ऑटो की पिछली सीटी पर टायर जलाकर लगाई है।
राजधानी के पास इलाके में अवांछनीय तत्वों ने ऑटो को लगाई आग, मचा हड़कंप
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat