राहुल यादव, पटना। बिहार चुनाव की घोषणा के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर बिहार की जनता से बिहार मे दस सुधारों के वादे किये हैं. ये हैं –

1- ” कृषि ” को उन्नत बनाकर किसानों को स्वावलंबी और सक्षम बनाने का संकल्प ।

2- “शिक्षा” व्यवस्था को दुरुस्त कर के विद्यार्थियों और युवाओं को 21वीं सदी की चुनौतियों के लिए तैयार करने का लक्ष्य।

3- ” औद्योगिकीकरण ” और निजी पूँजी निवेश को बढ़ावा देने के क्रांतिकारी नीतिगत परिवर्तन ।

4- उत्कृष्ट “स्वास्थ्य” सुविधाओं को सबसे निचले पायदान पर बैठे नागरिकों तक पहुँचाने का संकल्प।

5 – राज्य के हर क्षेत्र में “तकनीकीकरण” को बढ़ावा देने और जन जन तक इसका लाभ पहुंचा सबके जीवन को सरल सुविधाजनक बनाने का दृढ़संकल्प।

6- “खेल कूद” क्षेत्र को बढ़ावा देना और खेल व खिलाड़ियों के कल्याण को गम्भीरता प्रदान करना।

7- विश्वस्तरीय “आधारभूत संरचना” खड़ा कर जन जन तक इसका लाभ पहुँचाना।

8- “बिजली” उत्पादन और वितरण में जबरदस्त सुधार का लक्ष्य।

9- “कानून व्यवस्था” को दुरुस्त कर भय के वातावरण और दुःशासन राज का अंत।

और 10- “सड़कों व पुल” का उद्घाटन के पहले या एक महीने के भीतर टूटना होगी पुरानी बात।
हर घर तक पक्की सड़क पहुँचाने का लक्ष्य ।
बताते चलें कि हाल ही में बिहार से नवनिर्मित पुलों के टूटने की खबरे आयी थी.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat