बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म मेंटल है क्या रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। दरअसल, पोस्टर रिलीज होने के बाद इंडियन फीजीयो ट्रिक सोसाइटी ने इसके खिलाफ अपनी असहमति जताई है। इंडियन साइकिएट्रिक सोसाइटी ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को अपना विरोध जताते हुए खत लिखा- मेंटल है क्या के पोस्टर में बदलाव होने चाहिए। पोस्टर में कंगना और राजकुमार की जीभ बाहर निकली हुई है साथ ही उनके जीभ पर ब्लेड की धार भी रखी हुई नजर आ रही है। इस पोस्टर के चलते मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। इस तरह का पोस्टर रिलीज करना यानी नाम मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगों का अपमान करना है।
डॉक्टर्स की मांग है कि फिल्म के टाइटल को बदला जाना चाहिए और उन सभी चीजों को सेंसर करने को कहा है जो कि दिमागी रूप से बीमार मरीजों के अधिकारों का हनन करती हो। वहीं, फिल्म के निर्माताओं ने इंडियन फीजीयो ट्रिक सोसाइटी को जवाब देते हुए कहा है कि फिल्म मेंटल है क्या में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके होने से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। अगर ऐसा कुछ होगा तो हम इसे फिल्म से हटा देंगे। इस फिल्म के जरिए सालों बाद कंगना और राजकुमार एक साथ नजर आएंगे। दोनों स्टार्स ने फिल्म क्वीन में काम किया है। हालांकि क्वीन में राजकुमार का किरदार चंद मिनटों का ही था। फिल्म की बात करें तो मेंटल है क्या को मेकर्स 21 जून को रिलीज करने वाले है। इस फिल्म को प्रकाश कोवलामुडी ने निर्देशित किया है। फिल्म में कंगना और राजकुमार अहम किरदार में नजर आएंगे। इससे पहले भी फिल्म के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं, जिन्हें फैंस ने काफी पसंद किया था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat